पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक रामपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत कारी कोसी धार पर आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया। इस अवसर पर मुखिया निरंजन उरांव, पूर्व मुखिया धनंजय भगत, मीणा राजभर, सोनी देवी वार्ड सदस्य एवं भाजपा नेताओं ने श्रीफल तोड़ा और पुल निर्माण के लिए विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने कहा इस पुल निर्माण से अगल बगल के चार-पांच पंचायतों का सीधा आवागमन सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया ब्लॉक अंतर्गत दो और पूलों का शिलान्यास शीघ्र किया जाएगा। जिसमें एक कवैया तथा लालगंज के बीच 3640 विक्रम पट्टी नदी पर 35 करोड़ की राशि और दूसरा महाराजपुर पंचायत के पेपर जोड़ी धार पर 19 करोड़ की राशि से पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र होगा। इन पु...