साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- साहिबगंज। साहिबगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 में जेल गेट से सुभाष चौक तक बने आरसीसी बड़ा नाला निर्माण में बरती गयी अनियमितता की जांच के लिए नौ सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सिधेश्वर मंडल ने परिवाद दर्ज कराया था। इसे लेकर ग्रामीण विकास शाखा के निदेशक ने पत्र जारी करते तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राधे श्याम मांझी, नप के तत्कालीन सहायक अभियंता रवि शेखर व जेई बालेश्वर मुर्मू को जांच के दौरान मौजूद रहने का निर्देश दिया है। जांच 14 अक्टूबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...