पलामू, जून 6 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर के रामचंद्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को कई कार्यक्रम किए गए। आरसीआईटी के सभागार कक्ष में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। पौधारोपण व उनके संरक्षण से ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी। निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरष्कृत भी किया। सेमिनार के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण व उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। उप-निदेशक अनुराग चन्द्रवंशी, ट्रेनिंग प्लेसमेंट प...