साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। जिला आरसीएच कार्यालय में सोमवार को डीआरसीएचओ डॉ. किरणमाला ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान चाइल्ड हेल्थ, नियमित टीकाकरण, वीएचएनडी एक्टिविटी व यू-विन पोर्टल अपडेटशन पर चर्चा की गई। डीआरसीएचओ ने कहा कि प्रखंड स्तर पर नियमित मॉनेटेरिंग की जरूरत है। नियमित टीकाकरण पर जोड़ दें। टीकाकरण के लिए वैक्सिन का नियमित कोल्डचेन मेंटेनेंस अनिवार्य रूप से हो इसका ख्याल रखें। उन्होंने बीपीएम, बीडीएम व एएनएम आपसी समन्वय स्थापित कर काम करें और पोर्टल पर अपडेटशन करें। मौके पर सहायक आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...