शाहजहांपुर, नवम्बर 19 -- फोटो:64खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते समाज सेवी इंजीनियर अनुज गुप्ता जलालाबाद नगर में स्थित काकोरी शहीद इंटर कॉलेज मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट क्रिकेट मैच में बुधवार को टूर्नामेंट का मैच डे नाइट क्रिकेट एकेडमी शाहजहांपुर और एलाइट क्रिकेट एकेडमी शाहजहांपुर के मध्य खेला गया डे नाईट क्रिकेट एकेडमी शाहजहांपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी पहले बल्लेबाजी करते हुए एलाइट क्रिकेट एकेडमी शाहजहांपुर ने 26.3ओवर्स में113 रन बनाए उनकी ओर से सर्वाधिक रन सिद्धार्थ 28 तथा आरुष 12 रन बनाए, डे नाईट क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपक अभय मनीष ने 2,2 विकेट लिए, बल्लेबाजी करने डे नाईट क्रिकेट एकेडमी शाहजहांपुर की टीम 25.5ओवर्स में मात्र 72 रन ही बना पाई इनकी ओर से सर्वाधिक रन दीपक 14 बनाए, एलाइट क्रिकेट एकेडमी की ओर से सर्वाधिक विकेट आरव...