रामगढ़, अक्टूबर 30 -- पतरातू। निज प्रतिनिधि। भेल के अंतर्गत आरवीपीआर कंपनी में कार्यरत मजदूर गढ़वा निवासी दिलखुश खान गुरुवार को कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। वह आरवीपीआर कंपनी के कार्य क्षेत्र निर्माणाधीन पीवीयूएनएल प्लांट के बॉयलर एरिया में कन्वेयर लाइन में चल रहे कार्य में काम कर रहा था। यहां पर हाइड्रा के माध्यम से सीटा उठाया जा रहा था। जहां पर ऊपर में कई मजदूर कंट्रोल कर रहे थे। सीटा उठाने के क्रम में सीलिंग बेल्ट टूट गया। जिससे मजदूर दिलखुश खान के ऊपर कई सीटा गिर गया। साथ ही सीटा से उसके दोनों पैर नीचे दब गया और वह बेहोश हो कर ऊपर लटक गया। घटना के बाद मजदूरों ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल दिलखुश खान को वहां से हटा कर पीवीयूएनएल अस्पताल भेजा। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सको ने उसे उचित इलाज के लिए रांची म...