जमशेदपुर, जुलाई 4 -- आरवीएस एकेडमी, मानगो में वन महोत्सव पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ना, पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना, और हरित भविष्य के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम की शुरुआत नारा लेखन प्रतियोगिता, वृक्षों की रक्षा की शपथ, और बैज पहनने के समारोह से हुई। इसके पश्चात एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने प्रेरणादायक भाषण दिए, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया, और एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य था-हरियाली की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना।विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 150 से अधिक पौधे लगाए गए। इस अभियान में स्कूल के चेयरमैन श्री बिन्द...