बिजनौर, नवम्बर 14 -- आरवीआईटी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन सभी वर्षों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं संस्थान के प्रबन्धक निदेशक सन्नी देशवाल, तकनीकी पाठयक्रम के निदेशक डॉ. नितिन अग्रवाल, फार्मेसी पाठयक्रम के निदेशक डॉ. हितेश कुमार, संस्थान के रजिस्ट्रार विपिन कुमार व सभी विभागाध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रबन्धक निदेशक सन्नी देशवाल ने अपने सम्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।

हिंदी हि...