बिजनौर, सितम्बर 28 -- बिजनौर। आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के अंतर्गत इंटरनल हैकाथॉन का आयोज 25 सितम्बर 2025 को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के नवाचर को प्रोत्साहित करना एवं श्रेष्ठ टीमों का चयन करना है, जो राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया हैकाथॉन 2025 में संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की और सामाजिक एवं औद्योगिक समस्याओं के समाधान हेतु अपने-अपने अभिनव विचार प्रस्तुत किए। टीमों ने डिजिटल प्रोडक्टस, ऑटोमेशन, हेल्थकेयर ओर शिक्षा क्षेत्र से जुडी समस्याओं पर तकनीकी समाधान प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक निदेशक सन्नी देशवाल जी ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए क...