लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आरलाल कॉलेज के पीछे खाली पड़े मैदान पर एक बार फिर अतिक्रमण हो गया है। लोक सभा चुनाव के दौरान डीएम के द्वारा उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर वाहन पडाव बनाया गया था। लेकिन अब जमीन पर फिर से अतिकम्रणकारियों का कब्जा बन गया है। वहां पर अतिक्रमणकारियों ने गिटटी बालू, चिप्स सहित अन्य प्रकार का सामान गिराकर बेच रहा है। वही कुछ जगहों पर वाहन पडाव तो कुछ जगहों पर कचरा डंप कर अतिक्रमएा कर रखा है। यानी सरकारी जमीन का बिजनेश में उपयोग कर रूपए कमाए जा रहे है। यह वही स्थान है जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा पार्क निर्माण हेतु चिह्नित किया गया था। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान डीएम ने मैदान की घेराबंदी कराने का आदेश दिया था ताकि प्रस्तावित पार्क के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जा सके। वन विभाग के ज...