रांची, जुलाई 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में मंगलवार को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), के हिंदी विभाग के डॉ जिंदर सिंह मुंडा ने- साहित्यिक शोध के सामाजिक और सांस्कृतिक आधार, विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि साहित्यिक शोध एक सृजनात्मक प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस शोध के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक ढांचागत, व्यवस्थागत आधारों को समझना आवश्यक है। साहित्यिक शोध में भाव, व्याख्या और चिंतन महत्वपूर्ण हैं। इस शोध में मानव जीवन के विविध संदर्भ धर्म, दर्शन, चिंतन, लौकिक -अलौकिक, मानवतावादी आदर्श, सामाजिकता आदि पर विशेष बल दिया जाता है। संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता...