रांची, मार्च 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ आशीष कुमार झा के परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका निलंबन वापस ले लिया है। साथ ही, उन्हें उनके मूल विभाग स्नातकोत्तर गणित विभाग में सहायक प्राध्यापक (वरीय वेतनमान) के रूप में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया है। वहीं, डॉ आशीष पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय अभी लंबित, जिसे योग्य प्राधिकार (जेपीएससी) पर छोड़ दिया गया है। इस संबंध में विवि प्रशासन की ओर से अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। डॉ आशीष को परीक्षा संबंधी अनियमितता के मामलों और प्रशासनिक कारणों से निलंबित कर दिया गया था और उन्हें परीक्षा नियंत्रक के रूप में सभी कार्यों से मुक्त कर दिया गया था। वह लगभग 7 महीने तक निलंबन में रहे। परीक्षा नियंत्रक के रूप में उनका कार्यकाल 2 मार्च को...