रांची, मार्च 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) के पांच एमबीए छात्रों को भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक- एसबीआई लाइफ में प्लेसमेंट मिला है। चयनित छात्रों को 2.5 वर्षों की अवधि के लिए 4 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज और 1.5 लाख रुपये का रिटेंशन बोनस दिया गया है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से एबीआई लाइफ के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया में पहला राउंड समूह चर्चा और दूसरा राउंड व्यक्तिगत साक्षात्कार का था। एसबीआई लाइफ के प्रतिनिधियों ने छात्रों की व्यावसायिकता, विश्लेषणात्मक क्षमताओं और मजबूत संचार कौशल की सराहना की। सफल छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव हमारे प्लेसमेंट सेल और एसबीआई लाइफ जैसे उद्योग जगत के नेताओं के स...