रांची, मई 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड और एमपीडीएड पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शनिवार को इनके संचालन के मद्देनजर भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बगल में इसका निर्माण होना प्रस्तावित है। कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जमीन चिन्हित किया गया और भवन विभाग के कनीय अभियंता को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया। स्थल चयन के दौरान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ प्रकाश कुमार झा, खेल निदेशक डॉ राजेश गुप्ता, भवन निर्माण विभाग के जूनियन इंजीनियर आफताब अहमद उपस्थित थे। बीपीएड और एमपीएड के लिए प्रस्तावित बुनियादी ढांचे में क्लास रूम के अलावा प्राचार्य कक्ष, गर्ल्स कॉमन रूम, बहुउद्देश्यीय कक्ष, सेमिनार कक्ष, लाइब्रेरी, प्रशासनिक ...