मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। आरबीबीएम में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से विश्व मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधु सिंह ने की। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार निगम ने किया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रामेश्वर राय ने भी विचार रखे। डिजिटल युग में मानवाधिकार : अवसर और चुनौतियां विषय पर छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता हुई। मौके पर डॉ. चेतना वर्मा, डॉ. पूजा शेखर, बाबुल कुमार सहित छात्राओं में रिचा, नुजहत, आमना, आस्था, सलोनी, सौम्या, अनीशा, आरा जहां, तेजस्विता, शबाना, रिया आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...