मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। आरबीबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में सीएनडी (खाद्य एवं पोषण विज्ञान) विभाग द्वारा एक पौधरोपण अभियान, एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की देखरेख प्राचार्य प्रो. मधु सिंह ने की। सीएनडी समन्वयक डॉ. जयाश्री ने बताया कि इस वर्ष के पोषण माह का मुख्य विषय पोषण जागरूकता और सामुदायिक क्रिया के माध्यम से एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण है। छात्राओं द्वारा अमरूद, अनार, नींबू, तुलसी, पुदीना और एलोवेरा जैसे पोषक युक्त पौधे लगाए गए। उधर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। कॉलेज में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी हैं हम हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रा मनीषा, अनुष्का, अंजली, सपना, छात्रा गुड़ि...