मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य प्रो. मधु सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसका विषय विज्ञान से वैश्विक ओजोन परत के संरक्षण के उपाय था। प्राचार्य ने पर्यावरण एवं ओजोन परत के संरक्षण और उसके कारणों पर अपने विचार रखे। छात्राओं ने ओजोन परत के फायदे एवं हानिकारक कारणों पर लेख ब पोस्टरों की प्रस्तुति की। डॉ नीलेश कुमार लोधी ने भी अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. मधु सिंह के नेतृत्व में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय द्वारा 'हिंदी हैं हम' हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. हेमा...