मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मेहंदी प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम हुआ। इसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों की लगभग 150 छात्राओं ने हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी, द्वितीय स्थान फिजा और नंदनी को एवं तृतीय स्थान नाहिद और रोशनी को दिया गया। साथ ही मिस सावन का खिताब निशा एवं मिसेज सावन का खिताब डॉ. चेतना वर्मा को दिया गया। डांस में आरोही और काजल को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा 15 छात्राओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. रेणु बाला, डा. चेतना वर्मा, डा. हेमा कुमारी, डा. नाहिद, डॉ. अनु, डॉ. अफरोज, डॉ. अभय, ड...