मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. मधु सिंह ने की। प्राचार्य ने कहा कि छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करें। उन्होंने महाविद्यालय में स्टार्टअप सेल स्थापित करने की घोषणा भी की। जिला स्तरीय स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर कुणाल सिंह ने छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा स्टार्टअप सेल की क्रिया विधि व लोन मिलने की प्रक्रिया के बारे में बताया। फैकल्टी इंचार्ज डॉ. किशोर पार्थ ने नए आइडिया पर किस प्रकार कम कर सकते है, इसकी जानकारी दी। इस अवसर एक आइडिया कंपीटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें मनोविज्ञान विभाग की छात्रा शिवानी प्रथम, मेनका कुमारी द्वितीय और सुंदरम कुमार...