मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम कॉलेज में सोमवार को प्राचार्य प्रो. मधु सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि कॉलेज में नैक के लिए तैयारी की जायेगी। छात्राओं की नियमित उपस्थिति के लिए उन्हें हिदायत दी जायेगी। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विवि को पत्र लिखा जायेगा। कार्यालय को और भी सुसज्जित बनाया जायेगा। अकादमिक शोध बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। एनएसएस के द्वारा हर शनिवार को स्लम इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...