आगरा, जुलाई 3 -- आगरा। आरबीएस कॉलेज ने प्रवेश के लिए काउंसलिंग होना जारी शुरू हो गया है। कॉलेज ने बीए में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ जारी की है। गुरुवार को सत्र 2025 -26 के लिए बीए की कटऑफ जारी हुई। काउंसलिंग प्रक्रिया चार जुलाई को छात्र कल्याण भवन में आयोजित की जाएगी। बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध् कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जून तक करायी थी। इसके बाद विवि ने रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई कर दी। हालांकि कॉलेजों ने शैक्षिक कैलेंडर को देखते हुए अपनी मेरिट जारी करना शुरू कर दिया है। आरबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट जारी की गई है। इसके बाद अन्य पाठ्यक्रमों की भी मेरिट जारी की जाएगी। प्रवेश के लिए छात्र अपने शैक्षिक द...