हरिद्वार, जून 25 -- हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की प्रगति, समस्याएं तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि आरबीएसके कार्यक्रम के बेहतर संचालन हेतु प्रत्येक विकासखंड स्तर पर प्रतिमाह समन्वय बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। साथ ही, कार्यक्रम से जुड़ी चुनौतियों एवं उपलब्धियों की नियमित समीक्षा कर आख्या मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि आरबीएसके के तहत कार्यरत सभी टीमें आपसी समन्वय से कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...