लखनऊ, फरवरी 11 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ में 12 फरवरी से शुरू हो रही आरबीएन ग्लोबल टी-20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ए डिवीजन की आठ टीमें जीत के जोरआजमाइश करेंगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के देखरेख में ध्रुव क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के 21 फरवरी तक डीजीआई स्टेडियम, सुल्तानपुर रोड पर कलर ड्रेस में खेले जाएंगे। आयोजन सचिव सुशील यादव (डायरेक्टर, आरबीएन ग्लोबल) के अनुसार इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता टीम को 75 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ बेस्ट बेट्समैन और बेस्ट बॉलर को 5-5 हजार रुपए जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। टूर्नामेंट में ध्रुव क्रिकेट अकादमी, सेंट्रल क्रिकेट क्लब, कूहू स्पोर्ट्स क्लब, लाइफ केयर क्रिकेट क्लब, अखिल इंफ्रा,...