टिहरी, जनवरी 24 -- जनपद टिहरी गढ़वाल में ग्रामीण उद्यमियों को आरबीआई (ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर) का लाभ विकास विभाग तत्परता से देने का काम कर रहा है। जनपद में अब तक सभी 9 विकासखंडों से लक्षित 800 आवेदनों के विपरीत 950 आवेदन आरबीआई के लाभ पाने को आये हैं। आवेदकों उद्यमियों में लक्षित 120 के विपरीत 111 उद्यमियों को आरबीआई का लाभ दिया गया है। जिससे ग्रामीण उद्यमियों की आय निरंतर बढ़ रही है।जिले के सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि आरबीआई ग्रामीण उद्यमियों को तेजी से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। आरबीआई उत्तराखंड सरकार की ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एवं उद्यमशीलता पारिस्थिकीतंत्र को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए संचालित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सीडीओ ने बताया कि आरबीआई के तहत जिले में 111 उद्यमियों को उनके उद्य...