फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी के पद मुक्त होने के बाद सहायक नगर आयुक्त रविंद्र प्रताप सिंह को अपर नगर आयुक्त का चार्ज सौंपा गया है। नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। नगर आयुक्त का कहना है कि नगर निगम में कार्यों को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए सहायक नगर आयुक्त को अपर नगर आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोई परेशानी न हो। नगर आयुक्त ने कहा है कि वह शासन द्वारा नई नियुक्ति होने तक यह कार्य देखेंगे। तत्कालीन अपर नगर आयुक्त ने स्वयं पद मुक्त होने के लिए शासन को पत्र लिखा था तथा इसके तहत मंडलायुक्त ने उन्हें पद मुक्त करने संबंधी पत्र जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...