कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनएसएस प्रभारी मो सेराज के नेतृत्व में कोडरमा पीएम श्री परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, कोडरमा व राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने विद्यालय के आसपास क्षेत्रों की साफ-सफाई की। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। एनएसएस प्रभारी मो. सेराज ने कहा कि हमें अपने आसपास सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता से ही बेहतर स्वास्थ्य की कल्पना की जा सकती है। मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण व प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...