बिहारशरीफ, मई 13 -- आरपीएस कचहरी के रौशन बने स्कूल टॉपर फोटो : सीबीएसई रिजल्ट 02 : आरपीएस कचहरी में मंगलवार को सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई देते गुरुजन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आरपीएस कचहरी से 12वीं में 93 छात्रों ने परीक्षा दी थी। निर्देशक अरविंद कुमार ने बताया कि रौशन कुमार सिंह 99.8 फीसद अंक के साथ स्कूल टॉपर रहे। यहां से 45 छात्रों और 48 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 81 पास हुई। दूसरे नंबर पर 97.8 फीसद अंक के साथ श्वेतनिशा सिंह तो तीसरे नंबर पर 96.4 फीसद अंक के साथ जोरस्वी राज हैं। इसी तरह से मकनपुर आरपीएस से 87.8 फीसद अंक के साथ अमन राज अव्वल रहे हैं। 85.4 फीसद अंक के साथ अनीस आनंद दूसरे तो 84 फीसद अंक के साथ अर्पित रंजन तीसरे पायदान पर हैं। वहीं कचहरी आरपीएस से 10वीं में 236 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सभी 164 छात्र व 72 छ...