भभुआ, सितम्बर 26 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आरपीएम पीयूष कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। अस्पताल में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं सेवाओं के साथ ही साथ लेबर रूम, इमरजेंसी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं सरल एवं सुव्यवस्थित ढंग से देने का निर्देश दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, एएनएम शयनतारा कुमारी, जीएनएम किरन कुमारी आदि थीं। 73 सौ जीविका दीदियों के खाते में भेजी गई राशि रामपुर। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के बाद राज्य सरकार द्वारा 73 सौ जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से उनके खाते में 10-10 हजार रुपए शुक्रवार को भेजे गए हैं। इस बात कि जानकारी देते हुए बीपीएल अनिल कुमार चौबे ने द...