लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आरपीएफ में 17 उप निरीक्षक कैडेट व दो आरक्षी गुरुवार को शामिल हुए। उन्हें आलमनगर स्थित बाबू जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में रेलवे सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक शरत चंद्र ने शपथ दिलाई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि अपर महानिदेशक ने इससे पूर्व अकादमी का दौरा भी किया। मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक ने निष्ठा की प्रथागत शपथ दिलाई। प्रशिक्षुओं ने आठ महीने का कठोर प्रशिक्षण हासिल किया। इस अवसर पर आयोजित परेड में प्रशिक्षुओं ने बेहतरीन कदमताल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने उपनिरीक्षकों व आरक्षियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा। समारोह में अपर महानिदेशक ने उत्कृष्ट पदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया। उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को सर्वश्रेष्ठ...