नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को घोषणा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों की भर्ती अब हर साल की जाएगी। इससे पहले चार से पांच वर्षों में आरपीएफ कर्मियों की भर्ती होती थी। आरपीएफ के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुजरात के वलसाड में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब हर साल कांस्टेबल, उप-निरीक्षक और निरीक्षक की भर्ती होगी। हर साल एक नए बैच को शामिल करने से सुरक्षा बल को उचित कैडर प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे पांच दशक से अधिक समय तक उपेक्षित रही, लेकिन अब एनडीए सरकार के दौर में इसमें आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 35 हजार किलोमीटर पटरियां बिछाई गई हैं। वर्तमान में 13 सौ स...