प्रयागराज, अप्रैल 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत प्रयागराज मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 621 बच्चों को रेल गाड़ियों और रेलवे परिक्षेत्र से बचाया। इन्हें इनके परिजनों, एनजीओ और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया। पीआरओ अमित कुमार सिंह के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे सुरक्षा बल की प्रयागराज यूनिट ने 234, मिर्जापुर 109, कानपुर 97, अलीगढ़ 39 और प्रयागराज छिवकी यूनिट ने 23 बच्चों को बचाकर उनके परिजनों एनजीओ और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...