कटिहार, अप्रैल 21 -- कटिहार ,एक संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वन्य जीवन संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास करती रही है। इसी क्रम में वन्यजीव संरक्षण की सराहनीय कोशिश किया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अंतर्गत लामडिंग रेल मंडल के सिलचर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की एक टीम ने सिलचर रेलवे स्टेशन पर चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 450 जीवित मेंढ़कों को बरामद कर बचाया। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सिलचर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 के पास तीन लावारिश बैगों का पता लगाया। तलाशी करने पर, प्रत्येक बैग में लगभग 150 जीवित मेंढक पाए गए, जिनकी कुल संख्या 450 मेंढ़क थे। सीपीआरओ ने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद, कोई भी व्यक्ति बैगों के मालिकाना का दावा करने के लिए नहीं आया। आगे की कार्रवाई के लिए मंड...