किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज आरपीएफ की टीम ने पिछले दो दिनों में सोमवार की शाम व रविवार की शाम को 361.72 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त किया है। मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों कार्रवाई किशनगंज रेलवे प्लेटफार्म में की गई। पहली कार्रवाई रविवार की शाम को की गई। जहां एक ट्रेन से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे एक युवक को 156.99 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी मालदा से किशनगंज ब्राउन शुगर (संदिग्ध) की खेप ला रहा था। पकड़े गए आरोपी को रेल थाना की पुलिस को सौंपा गया है। दूसरी कार्रवाई सोमवार की शाम को की गई। स्टेशन के प्लेटफार्म में तलाशी अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 204.73 ग्राम ब्राउन शुगर (संदिग्ध)बरामद किया ...