हापुड़, अप्रैल 17 -- हापुड़। ट्रेनों के दिव्यांग कोच में यात्रा करने वाले सामान्य कोच के यात्रियों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 23 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को भी सत्याग्रह, सद्भावना, अवध असम, गरीब रथ, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के दिव्यांग कोच में चैकिंग अभियान चलाकर सामान्य कोच के यात्रियों को उतारा गया। अभियान के अंतर्गत अभी तक 23 यात्रियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा चुकी है। सामान्य यात्रियों को दिव्यांग कोच में यात्रा न करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...