धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद आरपीएफ धनबाद के अधिकारी व जवानों ने सिजुआ रेलवे स्टेशन साइडिंग के पास स्थित श्याम बाजार व बांसजोड़ा साइडिंग के पास स्थानीय ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को कोयला लोड मालगाड़ी से कोयला चोरी नहीं करने की सलाह दी। ट्रेनों पर पथराव नहीं करने व जहरखुरानी के संबंध में जागरूक किया। ट्रैक के किनारे मवेशी नहीं बांधने और नहीं चराने, रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत रूप से पार नहीं करने और बच्चों को रेलवे ट्रैक के पास जाने से रोकने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...