काशीपुर, मई 7 -- काशीपुर। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से फ्लैग मार्च कर यात्रियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बुधवार की शाम आरपीएफ निरीक्षक सुखवंत सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च किया। आधुनिक हथियारों और सुरक्षा कवच से लैस जवानों ने प्लेटफार्म और यार्ड में मार्च किया। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों से ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने और संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति दिखने पर आरपीएफ को सूचित करने की अपील की। यहां आरपीएफ एसआई सत्यवीर सिंह समेत अन्य जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...