धनबाद, मई 16 -- धनबाद बरमसिया पुल के पास स्थित कबाड़ी दुकान से आरपीएफ की टीम ने रेलवे से चोरी लोहा बरामद किया। कबाड़ी संचालक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार की सुबह लोहा दिया था। बाजार मूल्य से कम कीमत पर कबाड़ी वाले ने उससे लोहा खरीदा था। गिरफ्तार कबाड़ी संचालक की पहचान सूरज राम के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद आरपीएफ ने उसे जेल भेज दिया। आरपीएफ को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि सूरज रेलवे का लोहा खरीदने-बेचने का काम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...