गिरडीह, जुलाई 15 -- सरिया। पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम में रविवार को कोच संख्या के बर्थ नम्बर 36 में बोकारो स्टेशन से हजारीबाग रोड स्टेशन तक सफर कर रहे हजारीबाग रोड के विकास कुमार वर्मा का उतरने के क्रम में एक स्काई ब्लू बिट्टू बैग छूट गया। जांच पड़ताल के बाद आरीपएफ ने बैग को सुपूर्द कर दिया है। बैग छूटने की सूचना प्राप्ति के बाद ऑन ड्यूटी आरपीएफ पहाड़पुर कैंपिंग स्टाफ द्वारा छूटे हुए बैग को खोज कर सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पहाड़पुर लाकर रखा गया और इसकी सूचना एसएनसीएल धनबाद और शिकायतकर्ता को मोबाइल के माध्यम से दिया गया। सोमवार को विकास कुमार वर्मा ने पहाड़पुर स्टेशन जाकर अपना टिकट पीएनआर नम्बर 6454965003 दिखाया और अपने बैग की मांग की। उक्त बैग में पहचान पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, रेलवे आईडी कार्ड, की-बोर्ड, किताबें, मेडिकल डॉक्...