देवघर, सितम्बर 6 -- मधुपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने नन्हें फरिश्ते अभियान के तहत स्टेशन परिसर मे भटकते नाबालिग बच्चे को बरामद कर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑन ड्यूटी आरपीएफ टीम ने 3 व 4 नंबर प्लेटफॉर्म के समीप 11 वर्षीय बच्चे को भटकते देखा। पूछताछ करने पर लड़का भ्रमित लग रहा था। वह स्पष्ट उत्तर नहीं दे पा रहा था। बाद में उसने अपनी पहचान गुलजारपुर, सहार, आरा, बिहार निवासी के रूप में दी। बच्चे ने बताया कि आरा से पटना फुलवारीशरीफ़ अपनी बहन से मिलने जा रहा था। अज्ञानतावश गलत ट्रेन में चढ़ गया और मधुपुर पहुंच गया। रेलवे सुरक्षाबल की टीम ने तुरंत लड़के की सुरक्षा सुनिश्चित कर तत्काल सहायता के लिए देवघर चाइल्डलाइन और स्वयंसेवी संस्था आश्रय से संपर्क कर चाइल्डलाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति देवघर को सुरक्षित ...