छपरा, मार्च 17 -- सोनपुर। संवाद सूत्र पहलेजा थाने के खरीका गांव में पहलेजा थाने की पुलिस के सहयोग से आरपीएफ ने छापेमारी कर रेलवे अधिनियम के एक फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने जवानों के सहयोग से किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार सत्यम कुमार पहलेजा थाने के खरीका गांव का रहने वाला है। वह रेलवे अधिनियम के एक मामले में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ रेलवे कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। उसे हाजीपुर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...