प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज मंडल ने वर्ष 2024-25 के दौरान ट्रेनों और स्टेशन परिसर में 621 बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया था। वहीं इस वर्ष नवंबर तक 441 बच्चों को बचाया और चाइल्ड लाइन की मदद से उनके परिजनों तक पहुंचाया। 22 दिसंबर को भी घर से नाराज होकर निकले 14 वर्षीय किशोर को चाइल्ड लाइन को सौंपा। चाइल्ड लाइन ने बच्चे से पूछताछ करके उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...