धनबाद, जुलाई 18 -- महुदा। महुदा आरपीएफ की टीम ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़की को महुदा रेलवे बुकिंग ऑफिस के समीप बिना किसी उद्देश्य के घूमते देखा। आरपीएफ के सदस्यों ने उक्त लड़की से बातचीत की तो उसने अपना नाम अर्चना कोरा (16), पिता- मनसाराम कोरा, निवासी-मानपुर, थाना- संतुरी, जिला-पुरुलिया बताया। उसने बताया कि वह अपनी चाची के डांटने के बाद अपने माता-पिता को कोई सूचना दिए बिना अपने घर से भाग गई और वह धनबाद सड़क से महुदा रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान आरपीएफ महुदा में महिला कॉन्स्टेबल नहीं रहने के कारण ड्यूटी पर तैनात महिला स्टेशन मास्टर चिंता कुमारी एवं मंजू कुमारी की उचित देखभाल और संरक्षण में महुदा पैनल में रखा गया। सूचना पाकर चाइल्ड लाइन धनबाद के प्रतिनिधि प्रियंका महतो केस वर्कर गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट महुदा पहंची। यहां आर...