मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने दो यात्रियों को ट्रेनों में छूटे सामान को खोजकर वापस लौटाया है। बताया जाता है कि 12565 बिहार संपर्क क्रांति में दरभंगा के अल्ताफ हुसैन की ट्रॉली छूट गयी थी। वहीं यूपी की तुलसी देवी का सामान गरीबरथ में छूट गया था। दोनों यात्रियों ने इसकी शिकायत 139 रेल मदद पर की थी। इसके बाद आरपीएफ मुजफ्फरपुर के इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देश पर प्रधान आरक्षी सुशील कुमार और आरक्षी धर्मेंद्र कुमार ने सामान को खोज निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...