कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि । ऑपरेशन विलेप के तहत कोडरमा आरपीएफ ने 13553 अप आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से जलावन लकड़ी जब्त की। लकड़ी का वजन लगभग एक क्विंटल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक हजार रुपये बताई गई है। गुरपा स्टेशन से ट्रेन खुलने के क्रम में आरक्षी बी.पी. सिंह ने गार्ड ब्रेक से विभिन्न कोच के दरवाजों पर रखे लकड़ी के बंडल देखे और इसकी सूचना दी। पहाड़पुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी को उतारा। पूछताछ के बावजूद किसी ने भी मालिकाना दावा नहीं किया। फिलहाल लकड़ी को संबंधित विभाग की जानकारी में पहाड़पुर स्टेशन पर सुरक्षित रखा गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...