सीवान, अप्रैल 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर ऑपरेशन अमानत के तहत ट्रेन में छूटा हुआ एक थैला यात्री को लौटाया गया। यात्री असम के नगांव जिले के हैबरगांव थाना क्षेत्र के लारउखोवा रोड़ गाउ़ी नगर निवासी दीपक कुमार सिंह के उपस्थित होने पर सत्यापन के बाद आरपीएफ ने थैला लौटाया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 अप्रैल को कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 15909 के कोच संख्या बी-2 के बर्थ संख्या 7 व 8 पर एक यात्री का थैला छुट गया है। प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात कान्सटेबल सुबास यादव ने बर्थ से एक पिले कलर का थैला बरामद किया और इसे पोस्ट पर सुरक्षित कराया। यात्री दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या 15909 के कोच संख्या बी-2 के बर्थ संख्या 7 व 8 पर अपनी पत्नी के साथ ...