वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपने नाम कर लिया। रामप्रवेश यादव और संतोष की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंजीनियरिंग विभाग की टीम को 14 रनों से शिकस्त दी। आरपीएफ के रामप्रवेश यादव को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। रेल सुरक्षा बल की तरफ से रामप्रवेश यादव ने 39 गेंद पर तीन चौके की मदद से 29 रन, राजेश सिंह ने 19 गेंद पर तीन चौके और छक्के की मदद से 27 रन, जावेद ने 10 गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन, गिरजेश विश्वकर्मा ने 11 गेंद पर दो चौके में से 14 रन तथा शेषनाथ यादव ने 11 गेंद पर...