मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने जंक्शन पर रविवार को सतर्कता अभियान चलाया। इसमें आरपीएफ के दारोगा, जमादार, प्रधान सिपाही व सिपाही शामिल हुए। अभियान प्लेटफॉर्म एक से शुरू हुआ। इसके बाद वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म दो-तीन पर मौजूद यात्रियों को जागरूक किया गया। इस दौरान मोबाइल झपटमारी व चोरी करने वाले शातिरों से सर्तक कैसे रहें इस बारे में बताया गया। अंजान या संदिग्ध दिखने पर आरपीएफ से शिकायत करने की अपील की गई। आरपीएफ की ओर से बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...