आरा, जून 13 -- आरा। आरा जंक्शन आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देश पर आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत रेल मदद पर प्राप्त सूचना के बाद एक यात्री के ट्रेन में छूटे सामान को बरामद कर सुपुर्द किया। दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 63226 की महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में एक यात्री का एक सामान भरा कार्टून छूट गया था। सूचना के अनुपालन में बताये गये कार्टून को रिकवर कर उसके मालिक संतोष कुमार सिंह (जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) को सही अवस्था में सुपुर्द किया गया। उन्होंने अपना सामान मिलने पर आरपीएफ के प्रति आभार जताया। ----- शराब के साथ सारण का धंधेबाज गिरफ्तार आरा। आरपीएफ ने गहन जांच के क्रम में संघमित्रा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12295) में अनधिकृत रूप से चेनपुलिंग करने के अपराध में एक को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति के बरामद बैग से चेक करन...