भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर। मालदा रेल मंडल के डीआरएम से मिले निर्देश के आलोक में आरपीएफ ने सुखराज हाई स्कूल नाथनगर में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच जाकर ट्रेन में फेंके जाने वाले पत्थर, मवेशी कटने को लेकर छात्रों को जागरूक किया। छात्रों को समझाया गया कि ट्रेन में पत्थर फेंकना कानूनी अपराध है। ऐसे लोग चिह्नित होने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती है। छात्रों को यात्रा करते समय व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में सतर्क रहने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। आरपीएफ ने इस तरह का अभियान लगातार चलाने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...