फतेहपुर, सितम्बर 2 -- फतेहपुर। आरपीएफ द्वारा यात्रियों को जागरुक करने के साथ ही संदिग्धों की जांच किए जाने के लिए अभियान चलाया गया। पोस्ट कमांडर रजिंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए जाने वाले अभियान के तहत प्लेटफार्म सहित ट्रेनों में यात्रियों को जागरुक करने के साथ ही आरपीएफ द्वारा संचालित अभियानों की जानकारी दी। आरपीएफ द्वारा सुरक्षित यात्रा के यात्रियों को टिप्स दिए गए साथ ही स्टेशन पर मौजूद अनाधिकृत लोगो पर कार्यवाही करने के साथ ही उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया गया। पोस्ट कमांडर सहित एसआई दीपक यादव ने सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध तरीके से पार्किंग न करने के साथ ही धूम्रपान न करने, गंदगी न फैलाने, रेलवे लाइन पार न कर फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करने आदि की जानकारी देकर यात्रियों को जागरुक किया। साथ ही यात्रा के दौरान अपरचित व्यक्ति से खाने की वस्त...